होम / Himachal News: हिमाचल में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर होगी भर्ती, करीबन 700 पद खाली

Himachal News: हिमाचल में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर होगी भर्ती, करीबन 700 पद खाली

• LAST UPDATED : August 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने सोमवार को आईजीएमसी और डीडीयू अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री को दोनों अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी के बारे में मामले अवगत करवाया गया। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही 700 नर्सिंग ऑफिसर के पद भरने जा रही है।

दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला का सबसे पुराना अस्पताल है और इसके पुराने भवन के जीर्णोद्धार के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने इस दौरान दोनों अस्पताल प्रशासन को सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीडीयू अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लोकेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

अब बदली जाएगी हिमाचल के स्कूलों की समय सारणी

प्रदेश के स्कूलों में समय सारणी बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर अपने-अपने जिलों में स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बताने को कहा गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी स्कूलों में सुबह नौ बजे स्कूल खोलने और शाम चार बजे स्कूल बंद करने की तैयारी है। स्कूलों की समय सारणी में एकरुपता लाने के लिए यह कवायद शुरू की गई है।

ये भी पढ़े- 

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox