होम / Himachal Politics: भाजपा सासंद कंगना रनौत का राहुल गांधी पर निशाना, बोली- ‘राहुल गांधी की बातों का कोई…’

Himachal Politics: भाजपा सासंद कंगना रनौत का राहुल गांधी पर निशाना, बोली- ‘राहुल गांधी की बातों का कोई…’

• LAST UPDATED : August 2, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: हिमाचल की राजनीति में फिर हलचल होती नजर आ रही है। मंडी सीट से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी है कि राहुल गांधी के बारे में कोई क्या ही कहेगा, उनकी बातों का न ही तो कोई तुक है न ही कोई मतलब है। उनकी किसी बात को समझना अपने में एक चुनौती है और ये बात सभी को पता है। उन्होंने अदिक्तम बातें देश के खिलाफ कही है। कभी बजट को हलवा कह देते हैं कभी उनकी चक्र्व्यू वाली बात। यह सब सही बात नहीं है।

Read More: Himachal Disaster: हर तरफ मची तबाही! केदारनाथ भूस्खलन में फंसे 1000 यात्री, 16 लापता, जानें डिटेल

जानें पूरी बात

सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में बजट के पहले होने वाली हलवा सेरेमनी की एक तस्वीर पर एक बयान दिया था जिसके ऊपर भाजपा सांसद कंगना ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा था कि बजट का हलवा बंट रहा है पर देश को कोई हलवा नहीं मिल रहा है। तस्वीर पर राहुल गांधी ने ये भी कहा कि इस तस्वीर में कहीं भी कोई ओबीसी अफसर नजर नहीं आ रहे हैं। आगे राहुल गांधी ने कहा कि देश के बजट का हलवा बंट रहा और इसमें 73% वर्ग ही उपस्थित नहीं है। इन्ही बयानों पर राहुल गांधी पर भाजपा निशाना साध रही है।

Read More: Himachal News: डैम खोलते ही इलाके में मची तबाही, NHPC पर फूटा लोगों का गुस्सा

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox