India News (इंडिया न्यूज़), INDIAN ARMY, Jammu: जम्मू के अखनुर सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कीया गया। सूत्रों के हवाले से पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर घुसपैठ करने की कोशिश हुई। परंतु उनकी इस कोशिश को भारतीय सेना द्वारा नाकाम किया गया। सेना के जवानों को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की ओर से चार घुसपैठियों को तार के पास आते देखा गया। जिसके बाद सेना द्वारा उन दोनें पर गोलियां चलाई गई। जिस के दौरान एक घुसपैठपया ढेर हो गया। जिसकी लाश को आतंकियों द्वारा घसीटकर ले जाते हुए देखा गया।
प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक इन घुसपैठियों को पाकिस्तान की ओर से पूरा स्पोर्ट दिया जा रहा था। जिस समय ये घुसपैठिए अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर रहे थे, उसी समय पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा अपने एक पोस्ट में आग लगाकर भारतीय सैनिकों का ध्यान भटकाने की कोशिश की। परंतु पाकिस्तान की ये चाल कामयाब नहीं हुई। इसके साथ ही भारतीय सैनिकों द्वारा घुसपैठियों पर तुरंत गोलियां बरसाई गई। जिससे एक घुसपैठि की मौत भी हो गई।
अधिकारियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की खबर को पुख्ता किया गया है। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात जवानों द्वारा शनिवार को घुसपैठ की कोशिश को रोका गया। अधिकारियों ने कहा कि ये घुसपैठिया भारी मात्रा में हत्थयार लेकर आए थे। इन चार हत्थयारों को अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की ओर आते देखा गया। जिसके बाद जवानों द्वारा इन चारों घुसपैठियों पर गोलियां बरसाई गई। जिससे एक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए उस एक आतंकी का शव उसके साथीयों द्वारा घसीटकर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर लेजाया गया।
ये भी पढ़े- Shaniwar Upay: शनिदेव की कुदृष्टि से होगा बचाव, शनिवार को करें ये काम