India News ( इडिया न्यूज ) Israel-Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन के संगठन के बीच चल रही जंग के दौरान टेस्ला और एक्स के सीओ एलन मस्क इजरायस पहुंच गए हैं। जिसके बाद उन्होंने वहां के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर इस संघर्ष को लेकर इजराइल का समर्थन किया है।
इस दौरान एलन मस्क ने इजरायल का समर्थन करते हुए कहा कि इजरायल और हमास के बीच जंग खत्म होने के बाद वो गाजा को फिर से पुनर्निर्माण करने में मदद करना चाहते हैं। इसके लिए फिलिस्तीनी क्षेत्रों को कट्टरपंथ से आजाद करना जरूरी है।
वहां के पीएम नेतन्याहू और एलन मस्क हमास के हमले से प्रभावित किबुत्ज कफर अजा का के दौरे पर भी पहुंचे। इस वक्त की फोटो शेयर करतेहुए नेतन्याहू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘मैंने एलन मस्क के साथ किबुत्ज कफर अजा का दौरा किया ताकि उन्हें हमास के मानवता के खिलाफ किए गए अपराधों को करीब से दिखा सकूं।
View this post on Instagram
Also Read: Viral: चलती ट्रेन में कपल ने रचाई शादी, वीडियो देख कर लोग हैरान