होम / Jammu Kashmir: कश्मीर की भारी बर्फबारी में आर्मी के 30 RR ने बचाई गर्भवती महिला की जान

Jammu Kashmir: कश्मीर की भारी बर्फबारी में आर्मी के 30 RR ने बचाई गर्भवती महिला की जान

• LAST UPDATED : February 1, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Jammu Kashmir: पहाड़ो की बर्फबारी अकसर ही दूर से देखने में काफी सुहानी लगती है। परंतु वहां रह रहे लोग ही उसकी असल कठिनाईयों के बारे में जानते है। बर्फबारी से हुए तापमान में गिरावट से कई लोग बीमार पड़ जाते है। अकसर सड़क व्लॉक हो जाती है। सड़कों के ब्लॉक होने से केवल पर्यटन ही नहीं बल्कि स्थानिय लोगों की गतिविधियों में भी रुकावटें आती है। सड़कें ब्लॉक होने से बच्चों का स्कूल और बड़ों का ऑफिस यातायात भी काफी प्रभावित होता है। ऐसे में कई बार अधिक बर्फबारी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुआ, जहां एक गर्भवती महिला को भारी बर्फबारी के कारण हस्पताल की चिकित्सा मिलना मुश्किल होगया।Jammu Kashmir

Jammu Kashmirजम्मू-कश्मीर में इस समय भारी बर्फबारी चल रही है। इसी बीच वहां के कुपवाड़ा जिले में रह रही एक गर्भवती महिला को अचानक तत्काल बचाव और चिकित्सा की जरुरत पड़ी। परंतु भारी बर्फबारी के चलते महिला को चिकित्सा मिलना मुश्किल हो गया था। जिसके बाद उस महिला के पति मंजूर अहमद खान ने आर्मी से मदद के लिए कॉल लगाई, साथ ही स्थानिय लोगों ने भी सेना के जवानों से मदद की गुहार लगाई। वहां उस आर्मी के 30 RR जवान मौजूद थे। उनमें से एक से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह 11:30 बजे महिला के पति मंजूर अहमद खान से एक मुसीबत भरी कॉल प्राप्त हुई। अहमद ने उन्हें बताया की उसकी गर्भवती पत्नी की हालत गंभीर है और उसे तुरंत इलाज की जरुरत है।

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir

जिसके बाद भारी बर्फबारी के बीच सेना के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना उस महिला की मदद करने पर मंजूरी भरी। बर्फ और ओले गिरने से वहां सड़क बाधित थी। जिससे पार करते हुए सेना का दल महिला तक पहुंचा। वहां पहुंच कर सेना के जवान सभी कठिनाइयों को पार करते हुए उस महिला को एसडीएच लैंगेट तक लेगए। हारिल में मेडिकल स्टाफ और क़लामाबाद पुलिस पहले से ही तैयार थे। जिसके बाद तुरंत ही महिला का उपचार कर उनकी देखभाल की गई। उसके बाद परिवार तथा डॉक्टरों द्वारा सेना के 30 RR का आभार प्रकट किया गया।

ये भी पढे़- Haryana News: हार्ट अटैक से पुलिस इंस्पेक्टर का निधन, बनने वाले थे DSP

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox