J&K Search Operation
India News J&K (इंडिया न्यूज़), J&K Search Operation: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ दो बड़ी कामयाबियां मिली हैं। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जबकि बांदीपोरा में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि हंदवाड़ा के कचरी गांव से सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सोमवार को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी जाकिर हामिद मीर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जाकिर एक पाकिस्तानी हैंडलर से संपर्क में था।
वहीं, बांदीपोरा में रविवार रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि अरागाम में इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। सुरक्षाबलों ने जब संदिग्ध स्थान की तलाशी तेज की तो छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी।
इससे पहले कुछ दिनों में ही जम्मू-कश्मीर में चार आतंकी हमले हो चुके हैं। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक बिरदी ने बताया कि अरागाम में संदिग्ध गतिविधियों के बाद ही सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की थी।
इन घटनाओं से साफ है कि सुरक्षाबल कश्मीर घाटी से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने की मुहिम में लगे हैं। आतंकी संगठनों के मंसूबों पर पानी फेरा जा रहा है और उनके सदस्यों को गिरफ्तार या ढेर किया जा रहा है।
Also Read:
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…