India News (इंडिया न्यूज), Karva Chauth: करवाचौथ पर्व मनाने के लिए हिमाचल आने वाले विवाहित दंपती को पर्यटन विकास निगम ने बड़ी सौगात दी है। 30 अक्तूबर और 1 नवंबर को निगम के होटलों में ठहरने पर 10 फीसदी अतिरिक्त छूट मिलेगी। व्रत के लिए सरगी जिसमें फैनी, केला, दूध, गुलाब जामुन और मटठी होगी निगम निशुल्क उपलब्ध करवाएगा।
इस साल पहली बार निगम ने अर्घ, पूजा की थाली और करवा जिसमें चावल, उड़द दाल, दूर्बा, फूल और कुमकुम का भी मुफ्त इंतजाम किया जाएगा। करवाचौथ पर निगम के होटलों में ठहरने वालों को खाने में स्पेशल व्रत थाली परोसी जाएगी। इसके अलावा करवाचौथ पूजा में आवश्यक सूखा मेवा, पुना, सुहागी जिसमें बिन्दी, चूड़ी, काजल, रिब्बन, मेंहदी इत्यादि का प्रबंध भी पर्यटन निगम द्वारा निर्धारित दरों पर किया जाएगा।
ये भी पढ़े- Punjab: पाकिस्तान की कोशिश नाकाम, BSF ने तरन तारन में पकड़ा…