होम / Kirron Kher Ticket Cut: किरण खेर का कटा टिकट, जानें कौन है नया उम्मीदवार

Kirron Kher Ticket Cut: किरण खेर का कटा टिकट, जानें कौन है नया उम्मीदवार

• LAST UPDATED : April 10, 2024

India News Chandigarh (इंडिया न्यूज़), Kirron Kher Ticket Cut: आज यानि 10 अप्रैल को बीजेपी ने अपने नए उम्मीदवरों के नामों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

इस नए लिस्ट में चंडीगढ़ से अभिनेत्री किरण खेर का टिकट बीजेपी ने काट दिया है। किरण खेर की जगह बीजेपी ने संजय टंडन (Sanjay Tandon) को अपना उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दे, चंडीगढ़ से संजय बीजेपी के अध्यक्ष है।

दो बार बन चुकी है सांसद

राजनीति में उठा – पटक दौर तो चलता रहता है। ऐसे में लिस्ट जारी होने के पहले ही इस बात की चर्चा तेज थी कि किरण खेर का टिकट कट सकता है। वही, चंडीगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर जब 4 मार्च को किरण खेर से सवाल पूछा गया तो वो उसको नकारती हुई नजर आई थी।

किरण साल 2014 में पहली बार चंडीगढ़ से चुनाव लड़ी थी और जीत हासिल की थी। दूसरे बार फिर साल 2019 में उनकों बीजेपी ने चंडीगढ़ से दुबारा टिकट दिया, उस दौरान भी उन्होंने जीत हासिल की थी।

Also Read: 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox