होम / Mann Ki Baat: PM मोदी ने युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा, जानिए क्या कहा

Mann Ki Baat: PM मोदी ने युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा, जानिए क्या कहा

• LAST UPDATED : October 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Mann Ki Baat: पीएम मोदी का रेडियो कार्यक्रम के दौरान आज 106वां कार्यक्रम प्रसारित हुआ। सुबह 11 बजे पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। इस दौरान आकाशवाणी पर मन की बात का सीधा प्रसारण हुआ।

कही ये बड़ी बात

  • पीएम मोदी ने देशवासियो को भारत में बने समान खरीदने के लिए प्ररित किया।
  • इस बार त्योहारों पर हम ऐसे ही उत्पाद खरीदें जिसमें देशवासी के पसीने की महक हो, देश के युवा का टैलेंट हो।
  • इससे देशवासियों को रोजगार मिलेगा।
  • भारत आज बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है।
  • यही कारण है कि कई बड़े ब्रांड भारत में अपने उत्पाद तैयार कर रहे हैं।
  • अगर हम उन उत्पादों को अपनाते हैं तो इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा।
  • साथ ही सामान खरीदते हुए UPI डिजिटल पेमेंट सिस्टम से ही भुगतान करें।

वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दें

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई। इस दौरान कनाट प्लेस में खादी स्टोर से एक दिन में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान बिका। खादी महोत्सव ने बिक्री के पिछले सभी रिकॉर्ड भी तोड़ दिये। खादी की बिक्री बढ़ने का मतलब है कि इसका फायदा सिर्फ शहरों तक ही नहीं बल्कि गांवों तक भी है। इससे हमारे बुनकरों, कारीगरों और किसानों को लाभ होता है। ये वोकल फॉर लोकल अभियान की ताकत है। प्रधान मंत्री ने त्योहारों के दौरान केवल स्थानीय उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि सभी देशवासियों को उनसे लाभ मिल सके।

15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस 

’15 नवंबर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा।’ यह विशेष दिन भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती से जुड़ा है। भगवान बिरसा मुंडा हम सब के ह्रदय में बसे हैं। आज भी आदिवासी वर्ग के लोग प्रकृति की देखभाल और उसके संरक्षण के लिए समर्पित हैं। हम सब के लिए आदिवासी भाई-बहनों का काम बहुत प्रेरणादायी है।’

MY की होगी शुरूआत

बता दें कि दो दिन बाद 31 अक्टूबर, इस दिन सरदार साहब की जन्म जयंती है। इस दिन हम एक संगठन बनाएंगे – मेरा युवा भारत। यानी MY भारत संगठन। यह संगठन भारत सरकार के विभिन्न आयोजनों में एक्टिव भूमिका निभाने का अवसर देगा। mybharat.gov.in पर रजिस्टर कर सकते है।

मानगढ़ नरसंहार पर कहा

पीएम मोदी ने कहा कि 30 अक्टूबर को गोविंद गुरु जी की पुण्यतिथि भी है। उन्होंने कहा कि गुजरात और राजस्थान के आदिवासी और वंचित समुदायों के जीवन में गोविंद गुरु जी का बहुत महत्व रहा है। गोविंद गुरु जी को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होने कहा कि मैं उस नरसंहार में शहीद मां भारत की सभी संतानों को नमन करता हूं।

एशियन गेम्स भारत ने 111 मेडल जीते

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश में भारत का भी परचम लहरा रहा है। पिछले दिनों एशियन गेम्स के बाद पैरा एशियन गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की। इन देशों में भारत ने 111 मेडल जीतकर एक नया इतिहास रच दिया। ।

Also Read :

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox