होम / Navratri 2023: ज्वालामुखी शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्रि का हुआ शानदार आगाज, पवित्र ज्योतियों के किए भक्तों ने दर्शन

Navratri 2023: ज्वालामुखी शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्रि का हुआ शानदार आगाज, पवित्र ज्योतियों के किए भक्तों ने दर्शन

• LAST UPDATED : October 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Navratri 2023, Himachal News: शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्र मेले रविवार से शुरू हो गए हैं। सुबह पांच बजे आरती के बाद जयकारों से मां का दरबार गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए और माता की ज्योति ले जाकर घरों में स्थापित की।

ज्वालामुखी मंदिर में सुबह विधिवत पूजा अर्चना झंडा रस्म, कन्या पूजन, घट स्थापना के साथ विधायक संजय रत्न ने नवरात्र का भव्य आगाज किया। मेले के पहले दिन पूरे मंदिर परिसर व गर्भ गृह को रंग बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया गया है। शहनाई वादन की धुनों व विधिवत मंत्रों के साथ पुजारी व न्यास सदस्य अविनेंद्र शर्मा व दिव्यांशु भूषण ने विधायक संजय रत्न से झंडा रस्म करवाई।

विधायक संजय रत्न ने सभी प्रदेशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की तरफ से बेहतर इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि शारदीय नवरात्र मेले 15 से 23 अक्तूबर तक चलेंगे। डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने बताया कि नवरात्र के चलते ज्वालामुखी में सुरक्षा और सुविधा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 200 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड, पुलिसकर्मी और स्वयंसेवी तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरे से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से शहर को सात सेक्टर में बांटा गया है।

चामुंडा मंदिर में पहले नवरात्र के दिन 6 हजार भक्त हुए नतमस्तक

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में शारदीय नवरात्र का शुभारंभ गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना और वंदना के साथ हुआ। रविवार को यज्ञशाला में आचार्य बालक राम की अगुवाई में मंदिर अधिकारी गिरिराज ठाकुर, पूर्व न्यासी सुभाष चंद और विजय अरोड़ा ने पूजा-अर्चना की।

मंदिर अधिकारी गिरिराज ठाकुर का कहना है कि आचार्य बालक राम की अगुवाई में 51 विद्वान पंडितों  तथा 10 संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों की तरफ से नौ दिन तक रामायण पाठ, शतचंडी, रुद्र पाठ, लक्ष्मी पाठ इत्यादि पथ किए जाएंगे। मंदिर में नारियल चढ़ाने और हथियार ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

हर आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए मंदिर के कपाट सुबह पांच बजे खोले जा रहे हैं। सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इस मौके पर यज्ञशाला में संस्कृत महाविद्यालय के प्रिंसिपल हरीश शर्मा, अनन्या शर्मा और संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े- World Anesthesia Day: दर्द के एहसास से बचाए! जानें क्यों मनाया…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox