India News,(इंडिया न्यूज),Punjab Panchayat Chunav:: पंजाब में अगले साल 2024 में जनवरी में ग्राम पंचायत के चुनाव हो सकते है। बता दें, इसको लेकर पंजाब चुनाव आयोग की तरफ से प्रदेश के डीसी ऑफिसों में नोटिफिकेशन भेजा गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, अंतिम मतदाता सूची 7 जनवरी तक जारी करनी होगी।
मालूम हो, इससे पहले अगस्त के महीने में पंचायत चुनावों को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। 6 महीने पहले पंचायतों को भंग किए जाने पर सरकार के फैसले का खूब विरोध हुआ था। तब पंचायतों का कार्यकाल जनवरी 2024 तक का था जबकि 10 अगस्त को पंचायतें भंग करने का फैसला लिया गया। इसके विरोध में ग्राम-पंचायतों के पदाधिकारी हाईकोर्ट पहुंचे थे। जिसके बाद हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी।
पंजाब में पंचायतों की कुल संख्या 13,268 हैं, जिनमें चुनाव होगा। इससे पहले साल 2019 में ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए थे। जिसका कार्यकाल जनवरी 2024 में पूरा हो रहा है।
also read : Himachal Cabinet Expansion: सुक्खू कैबिनेट का हुआ विस्तार, राजेश धर्माणी और यादविंदर गोमा बने मंत्री