होम / PM Modi: बठिंडा SP सस्पेंड, PM मोदी की सुरक्षा में चूक का था मामला

PM Modi: बठिंडा SP सस्पेंड, PM मोदी की सुरक्षा में चूक का था मामला

• LAST UPDATED : November 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi: PM मोदी के पंजाब दौरे के  समय उनकी सुरक्षा में चूक हो गई थी, इस मामले में जांच बिठाई गई थी, करीब 1 से 2 साल बाद इस मामले में कार्रवाई हुई है जिसमें उस वक्त के फिरोजपुर SP गुरविंदर सिंह सांगा को सस्पेंड किया है, जांच कमेटी ने इस मामले में रिपोर्ट सबमिट करते हुए गुरविंदर सिंह को चूक का जिम्मेदार बताया था।

PM मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक के मामले में अब एक पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई हुई है, गोरतलब है PM मोदी फिरोजपुर के दौरे पर थे उस वक्त उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था, इस पर अब उस वक्त पुलिस SP रहे गुरविंदर सिंह को सस्पेंड किया गया है, बता दें कि गुरविंदर सिंह फिलहाल बठिंडा में तैनात हैं।

ये था मामला

आपको बतातें चलें कि 5 जनवरी 2022 को PM पंजाब के दौरे पर गए थे, यहां पर जब PM का काफिला बायरोड हुसैनीवाला के पास ओवर ब्रिज से गुजर रहा था उसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया था, जिस कारण PM के काफिले को ओवर ब्रिज पर लंबे वक्त तक रोकना पड़ा था जिसके बाद रोड खाली कराया गया और उनका काफिला रवाना हो सका, इस घटना पर केंद्र सरकार ने सख्त आपत्ति दर्ज कराई थी।

ये हुई कार्रवाई

PM मोदी मामले में जांच कमेटी ने रिपोर्ट सबमिट की गई थी जिसमें बताया गया था कि उस वक्त फिरोजाबाद SP गुरविंदर सिंह ने अपनी ड्यूटी में कोताही बरती थी जिसकी वजह से सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई थी, अब जाकर इस मामले में कार्रवाई की गई है, SP गुरविंदर सिंह को सस्पेंड किया गया है, सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई जांच कमेटी में तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को दोषी ठहराया था।

Read More:

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox