India News(इंडिया न्यूज़), Vande Bharat: नशे की लत चंडीगढ़ में लोगों की जान लेने लगी है। रविवार रात को चंडीगढ़ में इस वक्त के चलते गांव धनास के एक युवक ने अपने छोटे भाई की हत्या की। शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ। पुलिस द्वारा आरोपित भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का कहना है धनास निवासी अमरजीत गोगा और उसका भाई जसपाल रविवार की रात 7 मिनट का शराब पी रहे थे। वही शराब खत्म होने के बाद जसपाल द्वारा अमरजीत डाल से शराब के लिए पैसे मांगने को कहां गया।
अमरजीत ने इसके लिए मना कर दिया। जिसकी बात जसपाल ने अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगे। परंतु उसकी मां ने भी रुपए देने से इनकार कर दिया। इस पर जसपाल द्वारा अपनी मां को गालियां दी गई। जब अमरजीत उसे रोकने आया तो उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया। नशे में दर्द जसपाल द्वारा अमरजीत को बहरा में से पीटा गया और फिर उठकर जमीन पर पदक दिया गया। जिससे उसे सर पर चोट आई।
सर में चोट लगने के कारण अमरजीत आंगन में बेहोश हो गया। जब परिवार के बाकी सदस्यों ने उसने उठाने की कोशिश करी तो जसपाल ने उनको ऐसा करने से रोक दिया। जसपाल का कहना था कि वह नशे में होने की वजह से नहीं उठ रहा है।
परंतु पूरे 1 घंटे बाद भी जब वह नहीं उठा तो परिवार के लोगों ने उसे देखा। जिसके बालों में पता चुनाव की उसके साथ एक खून बह रहा था। इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल में जाया गया।
ये भी पढ़े- वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं ने तोड़े सभी रिकॉर्ड! सालभर में दर्शन…