होम / Punjab: जालंधर में लगी भीषण आग, 5 की हुई मौत

Punjab: जालंधर में लगी भीषण आग, 5 की हुई मौत

• LAST UPDATED : October 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Punjab News: पंजाब के जालंधर में आग लगने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, घटना सिलेंडर की गैस लीक होने या फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुई है। जिसके चलते आग लग गई और घर के पांच लोगों की जान चली गई। हालांकि हादसा के पीछे का कारण के बारे में आधिकारिक रुप से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

इस मामले में जालंधर के एडीसीपी दित्या ने कहा कि ”हमें जालंधर के अवतार नगर में एक घर में विस्फोट जैसी घटना की सूचना मिली, जिसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना में छह लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम जांच कर रहे हैं।” दुर्घटना के पीछे का कारण। हमने एफएसएल टीम को बुलाया है।”

लोगों ने क्या कहा?

घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि मुहल्ले के अन्य लोग जब खाना खाकर छत पर टहलने निकले तो उन्होंने घर से धुआं निकलते देखा। सिलेंडर फटने के सवाल पर लोगों ने कहा कि किसी धमाके की आवाज नहीं सुनी। मुहल्ले वालों ने ही फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार मरने वालों की पहचान यशपाल सिंह, रुचि, दीया, मंशा और अक्षय के तौर पर की गई है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह हादसा फ्रिज का कंप्रेसर फटने के कारण हुआ है। हालांकि फायर ब्रिगेड ने बताया था कि घर के अंदर गैस की दुर्गंध आ रही थी।

कैसे हुआ था हादसा 

इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी का कहना है कि यह आग घर के फ्रिज में बलास्ट होने के कारण लगी है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़े- Shah Rukh Khan Security: किंग खान को मिली जान की धमकी,…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox