India News Punjab ( इंडिया न्यूज ) Punjab News: दो दिन पहले संगरूर में शराब से आठ लोगों की मौत के बाद एक ऐसा ही मामला सुनाम से सामने आया है। यहां के बीबी बस्ती में जहरी शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि दो दिन पहले संगरूर में जहरीली शराब पीने के कारण आठ लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए हाईपावर कमेटी का गठन कर 72 घंटे में जांच की रिपोर्ट मांगी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का यह गृहजिला है। साथ ही वो यहां से सांसद भी रह चुके हैं। इसी के चलते ये घटना होने के बाद विपक्ष ने सीएम मान पर हमला बोला था। एक बार फिर ऐसा ही मामला सुनाम में देखने को मिला है। जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि संगरूर में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत के बाद, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब बनाने वाले का भंडाफोर करते हुए एक शख्स सरगना को गिरफ्तार किया था। जिसमें आरोपी की पहचान हरमनप्रीत सिंह के रूप में की गई थी। बता दें कि यह गिरफ्तारी गुरलाल सिंह से पूछकाछ के बाद की गई थी। अब सुनाम में तीव लोगों की मौत के बाद कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Also Read: CPRI Shimla: किसानें के लिए अच्छी खबर, CPRI केरगा ये काम
Also Read: CPRI Shimla: किसानें के लिए अच्छी खबर, CPRI केरगा ये काम