India News Punjab ( इंडिया न्यूज ) Punjab News: कारोबारी के घर फायरिंग मामले में चंडीगढ़ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी गोल्डी बराड़ समेत 10 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। एनआईए ने 26 जून को इस मामले में विदेश में बैठे आतंकी गोल्डी बराड़ और राजपुरा निवासी गोल्डी के नाम पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एनआईए ने इन आरोपियों की सूचना देने वालों के लिए यह इनाम राशि घोषित की है।
एनआईए ने विशेष अदालत को बताया कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता बराड़ और गोल्डी ढिल्लों विदेश में बैठे हैं। इन आरोपियों के इशारे पर देश में आतंकी वारदातें, रंगदारी और जबरन वसूली की जा रही है। बता दें कि 19 जनवरी 2024 को गोल्डी बराड़ के इशारे पर चंडीगढ़ में कारोबारी के घर पर फायरिंग हुई थी। उससे पहले बराड़ ने कारोबारी को फोन कर रंगदारी मांगी थी।
लेकिन जब कारोबारी ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया तो उसके घर पर फायरिंग की गई थी। चंडीगढ़ की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल करते हुए एनआईए ने कहा कि विदेश में बैठे आतंकी गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लों अपने साथियों यानी गिरोह के अन्य सदस्यों के जरिए इस काम को अंजाम देते हैं।
Also Read:Double Murder Case: दोहरा कत्ल मामला! खेत में पानी देने की बारी पर चला दी गोली, बाप-बेटे की हत्या