होम / Punjab News: Punjab के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण

Punjab News: Punjab के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण

• LAST UPDATED : February 3, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Punjab News: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तिफा राष्ट्रपति को भेज इसे व्यक्तिगत कारण बताया है। उन्होंने अपने भेजे गए लेटर में लिखा है कि अपने कुछ निजी कारण और अन्य प्रतिबद्धताओं की वजह से मैं पंजाब के राज्यपाल के पद से और प्रशासक, केंद्र शासित प्रदेश, चंडीगढ़ के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। कृप्या कर इसे स्वीकार करें और उपकृत करें।

vc

 

पंजाब से पहले तमिलनाडु के गवर्नर रहे बनवारी लाल पुरोहित

बता दें कि 83 साल के बनवारी लाल पुरोहित पंजाब से पहले 2017 से 2021 के बीच तमिलनाडु के गवर्नर थे। वहीं 2016 से 2017 को दौरान वो असम के राज्यपाल भी रह चुके हैं। उन्होंने पंजाब के 29वें गवर्नर के रूप में 2021 में शपथ ली थी। फिर करीब तीन साल बाद इस पद से उन्होंने  इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि वो बीजेपी की तरफ से नागपुर सीट पर तीन बार सासंसद भी रह चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से वो दो बार इसी सीट से एमपी रह चुके हैं।

Also Read: Punjab News: पंजाब का “मिनी गोवा” में NRI मिलनी आज

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox