India News HP (इंडिया न्यूज़), Raksha Bandhan: जैसा की हम सब जानते है कि रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। ऐसे में डाक विभाग ने राखी को लेकर अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हिमाचल के लगभग 2800 डाकघरों में पिछली बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के लिए करीब 60 हज़ार से भी ज्यादा वॉटरप्रूफ राखी के लिफाफे भेजे गए है।
पिछली बार की तरह इस बार भी हिमाचल के लगभग 2800 डाकघरों में रक्षाबंधन के लिए करीब 60 हज़ार वॉटरप्रूफ राखी के लिफाफे भेज दिए गए है। जिसकी कीमत सिर्फ 10 रुपए ही रखी गयी है। भारतीय डाक विभाग, आरडी, मनीऑर्डर जैसी सुविधाओं के साथ ही समय-समय पर लोगों को जरूरतों के हिसाब से अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है।
मानसून के महीने में रक्षाबंधन के अवसर पर डाक द्वारा बहनों को भेजी जाने वाली राखी वर्षा के पानी से खराब न हो जाए इसके लिए डाक विभाग द्वारा अच्छी पहल शुरू की गई है। तो वहीं, डाक विभाग द्वारा वॉटरप्रूफ लिफाफे मंगवाए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, डाकघर में इस लिफाफे की कीमत दस रुपए रखी गई है। डिमांड के अनुसार राज्य के सभी डाकघरों में इसकी डिमांड भेजी गई थी और डिमांड के ही अनुसार लगभग सभी डाकघरों में ये वॉटरप्रूफ लिफाफे आ गए हैं। तो वहीं, डाक विभाग ने एक ख़ास पहल करते हुए राखी के दिन छुट्टी होने के बावजूद भी राखी से जुड़ी डाक बाटने का फैसला किया गया है।
ख़ास बात ये है की, राखी के दिन भी घर-घर जाकर बहनों के प्रेम से भेजी गई राखी को उप डाकघर में काम कर रहे पोस्टमैन उनके भाइयों तक पहुंचाने जाएंगे। तो वहीं, इस बार माह के 19 अगस्त को भाई-बहन प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन मनाया जाएगा।
Read More: Tunnel Collapsed: शिमला में निर्माणाधीन टनल हुआ ध्वस्त, मची भगदड़