India News ( इंडिया न्यूज ) Sakshi Malik: साक्षी मलिक के समर्थन में अब पहलवान विरेंद्र सिंह आ गए हैं। बता दें कि साक्षी मलिक ने घोषणा की थी कि वह बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी के डब्ल्यूएफआई के पद पर असीन होने से वह कुश्ती छोड़ रही हैं। पहलवान विरेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से दी है। उन्होंने सचिन तेंदूलकर और नीरज चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा है कि मैं अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पद्मश्री लौटा दूंगा।
पहलवान विरेंद्र मलिक ने आगे कहा कि मोदी जी मुझे आपकी बेटी और मेरी बहन साक्षी मलिक पर गर्व है। मैं देश के सभी खिलाड़ियों से अनुरोध करूंगा कि वो भी अपना निर्णय लें। बता दें कि इन्हें गूंगा पहलवान के रूप में भी पहचाना जाता है। उन्होंने यह पोस्ट में नीरज चोपड़ा और सचिन तेंदूलकर को टैग किया है।
मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पदम् श्री लौटा दूँगा, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को, मुझे गर्व है आपकी बेटी और अपनी बहन @SakshiMalik पर… जी क्यों…?
पर देश के सबसे उच्च खिलाड़ियों से भी अनुरोध करूँगा वो भी अपना निर्णय दे…@sachin_rt @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/MfVeYdqnkL
— Virender Singh (@GoongaPahalwan) December 22, 2023
विरेंद्र सिंह के इस पोस्ट से पहले पहलवान बजरंद पुनिया ने भी शुक्रवार को साक्षी मलिक को समर्थन देते हुए लिखा था कि उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है और वो उन्हें दिया गया पद्मश्री वापस लौटा देंगे। फिर इसके बाद बजरंग पनिया ने शाम को दिल्ली के कर्तव्य पथ के फुटपाथ पर पद्म श्री पदक रख दिया था। बाद में पुलिस ने इसे उठा लिया।
Also Read: Corona Update: सामने आ रहे JN.1 के मामलों को देख सिरमौर…
Also Read: Himachal Weather: मौसम की करवट से ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी,…