India News (इंडिया न्यूज़), Shardiya Navratri, Himachal: हिमाचल प्रदेश के शारदीय नवरात्र के पहले दिन रविवार को प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर के कपाट सुबह तीन बजे भक्तों के दर्शन करने के लिए खोल दिए गए थे। मंदिर के कपाट खुलते ही माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं। भक्तों की लगी ये लंबी लाइनें सुबह 6 बजे तक पूरने बस स्टैंड को पार कर चुकी थी।
मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल तड़के ही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते नजर आए और मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को लाइन व्यवस्था बेहतर बनाने और भीड़ को जल्दी जल्दी निकालने के आदेश दिए। वंही मंदिर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड और पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से व्यवस्था बनाते नजर आए।
अजय मंडयाल ने कहा कि पहले नवरात्र को सुबह तीन बजे मंदिर खोल दिया गया ताकि श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से माता रानी के दर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को दो लाइनों में ही माता रानी के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है।
मंदिर आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन पास सिस्टम से दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई है। भक्तों को होमगार्ड जवानों की तरफ से तीन जगह पर दर्शन पर्ची दी जा रही है।
ये भी पढ़े- Navratri 2023: PM के गरबा गीत की सब कर रहे तारीफ,…