India News (इंडिया न्यूज), Shikari Temple Snowfall, Himachal: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हल्की बर्फबारी हुई है। रविवार को सुबह 5 बजे के करीब मंडी जिले की सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान मां शिकरी के प्रांगण में हल्की बर्फबारी देखने को मिली। वहां हुई बर्फबारी करीबन दो घंटा चली। उन दो घंटो में मंदिर का नजारा चांदी जैसा था। बर्फबारी चाहे हल्की हुई हो परंतु नवरात्रि से पहले की यह बर्फबारी इस बात का अंदेशा है कि ठंड का समय से पहले आना तय है।
आपको बता दें कि रविवार की सुबह चोटी जैसे सफेद चादर ओढ़ी हो ऐसे लग रही थी। उस इलाकें के व्यापारियों के चहरे खिल उठे। इसके बाद वहां पर रह रहे व्यापारियों का सेल्फी का सिलसिला शुरू हो गया। जानकारी के मुताबिक अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह के बाद हुई दूसरी बर्फबारी में माता शिकारी के प्रांगण के चारों तरफ का दृश्य देखने लायक था। चारों तरफ सुंदर और अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा था।
शारदीय नवरात्रि कल से शुरु हो चुके है। तो वहीं माता सीकरी में बर्फबारी होने के बाद सैलानियों की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। आपको बता दें की माता शिकारी के प्रांगण में बहुत दशकों बाद यह पहला मौका आया है, जब शिकारी देवी के मंदिर में अक्टूबर महीने में बर्फबारी हुई है। जिसका फायदा सबसे ज्यादा शिकारी में आ रहे पर्यटकों तथा भक्तों को होगा। अंदेशा है कि इस बार भक्तों को नवरात्रि में भी बर्फबारी देखने को मिलेगी। एसडीएम चुनाव अमित कल तारीख का कहना है कि माता शिकारी के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है। भक्तों को अंजाम से गाड़ी में जाकर माता के दर्शन करने पड़ सकते है।
ये भी पढ़े- Navratri Second Day: नवरात्रि के दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की…