होम / Shimla: आत्मनिर्भर और समृद्ध हिमाचल की दिखेगी झलक, आगामी बजट पर बोले CM सुक्खू

Shimla: आत्मनिर्भर और समृद्ध हिमाचल की दिखेगी झलक, आगामी बजट पर बोले CM सुक्खू

• LAST UPDATED : February 5, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Shimla: CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू का कहना है कि प्रदेश सरकार का प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार तथा तीव्र विकास पर विशेष ध्यान है। सरकार का आगामी बजट भी इन्हीं बिंदुओं पर केंद्रित होगा। इसमें सरकार की ओर से प्रदेश को आत्मनिर्भर व देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों की भी झलक देखने को मिलेगी। सोमवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए CM सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़संकल्प है। सुक्खू ने कहा कि अपनी चुनावी गारंटी को पूरा करते हुए ओपीएस की बहाली की गई है। इससे लगभग 1.36 लाख कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवनयापन सुनिश्चित हुआ है।

वर्तमान सरकार सभी मौसमों के अनुकूल पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। प्रदेश में बर्फीली पहाड़ियां, हरे-भरे मैदान, यहां के जलाशय और सघन वन क्षेत्र पर्यटन क्षेत्र को विविधता प्रदान करते हैं। यह हर आयु वर्ग के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में ढांचागत विकास को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार करने के साथ ही हर जिला मुख्यालय को हेलीपोर्ट से जोड़कर हवाई सेवाओं को और मजबूत किया जा रहा है। इससे पर्यटकों को आवागमन की तीव्र एवं सुगम सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर CM के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान और CM के ओएसडी कर्नल केएस बांश्टू भी उपस्थित रहे।

ये भी पढे़- Bageshwar Baba: 72 घंटे में माफी मांगो, नहीं तो…. हरियाणा के…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox