India News (इंडिया न्यूज़) Shimla: शिमला के धामी गांव में दिवाली के अगले दिन एक अनोखी परंपरा का पालन किया जाता है। बता दें कि बीते सोमवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुए पत्थर के खेल में दोनों ओर से करीब आधा घंटा तक पत्थरों की बरसात हुई।
बता दें कि जठोती के अक्षय वर्मा उम्र 23 साल और जमोगी के दलीप वर्मा को पत्थर लगने के बाद खेल को खत्म किया गया। क्योंकि जब इन दोनों के सिर से निकलने लगा, तब खून से भद्रकाली के मंदिर में जाकर तिलक परंपरा को पूरा किया। फिलहाल दोनों का उपचार कर दिया गया है। इस प्रथा में करीब डेढ़ सौ युवाओं ने भाग लिया। जबकि हजारों की भीड़ ने खेल को देखने आई थी। खेल का चौरा में आधे घंटे तक ट्रैफिक बंद किया था। जानकारी के अनुसार सती का शारड़ा चबूतरे के दोनों ओर खड़ी टोलियों जठोती और जमोगी के बीच जमकर एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की।
Also Read :