होम / Stone pelting on vande bharat express: अमृतसर से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत पर पथराव, दहशत में यात्री

Stone pelting on vande bharat express: अमृतसर से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत पर पथराव, दहशत में यात्री

• LAST UPDATED : June 12, 2024

India News Punjab ( इंडिया न्यूज) Stone pelting on vande bharat express: वंदे भारत पर एक बार फिर पथराव होने की खबर सामने आई है। इस बार अमृतसर से दिल्ली जाने वाली गाड़ी पर पथराव किया गया है। बताया जा रहा है कि फगवाड़ा गोराया के बीच ट्रेन की कोच के शीशों पर पत्थराव किए गए हैं। वहीं इस मामले को लेकर जीआरपीएफ और आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है।

यात्रियों में दहशत का माहौल

बुधवार की सुबह पंजाब के फगवाड़ा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थराव करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जब पत्थरबाजी की गई थी तो ट्रेन के अंदर दहशत का माहौल बन गया था, जानकारी के मुताबिक ट्रेन के सी-3 कोच पर असमाजित तत्वों द्वारा पत्थराव किए गए हैं। जिससे विंडो की तरफ के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

यात्रियों ने दी जानकारी

पत्थराव को लेकर ट्रेन में यात्रा कर रही गुरूग्राम की रहने वाली डाली ठुकराल और पूनम कालड़ा ने बताया कि वो फगवाड़ा से दिल्ली जाने के लिए वंदे भारत में बैठी थीं। तब इसी दौरान उनकी पास वाली सीट से एक जोरदार आवाज सुनाई दी। उन्होंने आगे बता पहले कुछ समय के लिए तो लोगों को कुछ भी नहीं पता चला, लेकिन बाद में पता चला कि ट्रेन के सी 3 कोच के शीशों को कुछ अज्ञात बदमाशं द्वारा पत्थराव कर तोड़ दिए गए हैं।

Also Read: Amritsar youth dies in Ukraine: यूक्रेन-रूस की जंग में अमृतसर के…

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox