India News ( इंडिया न्यूज ) Vande Bharat Express: रेलवे नई दिल्ली से चलने वाली श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचलन में बदलाव करने जा रही है। बता दें कि ये बदलाव 21 मार्च, 2024 से ट्रेन संख्या 22439/22440 वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी में किया जाएगा। साथ ही यह भी आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 3 अक्टूबर 2019 को भारत में दूसरी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का उद्घाटन किया था।
जानकारी के मुताबिक 21 मार्च 2024 से नई दिल्ली से वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी में बदलाव किया जाएगा। इस बदलाव के तहत यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी सभी दिन दोनों दिशाओं में चलेगी। तो वहीं दूसरी तरफ ये ट्रेन मौजूदा समय में मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलती है।
बता दें कि नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेन में कुल 16 कोचें हैं। जिसमें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। नई दिल्ली से चलने वाली ये ट्रेन तीन प्रमुख स्टेशनों पर रूकती है। जिसमें अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन और जम्मू तावी स्टेशन शामिल है।
Also Read: Uttarkashi Tunnel Rescue Survey: उत्तरकाशी टनल हादसे पर क्या कहते हैं देश के लोग, पढ़िए सर्वे