होम / Vidhan Sabha Election: प्रदेश के कांग्रेस नेता करेंगे छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव प्रचार

Vidhan Sabha Election: प्रदेश के कांग्रेस नेता करेंगे छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव प्रचार

• LAST UPDATED : October 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Vidhan Sabha Election, Himachal: हिमाचल प्रदेश के कई कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के एलान के होते ही चुनावी ड्यूटियां लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। सीएम सुखविंद्र सुक्खू कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। विधानसभा चुनाव वाले सभी पांच राज्यों में सीएम चुनावी रैलियां करेंगे।

हिमाचल भी आए थे कई कांग्रेस नेता

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेस नेता आए थे। सीएम भूपेश बघेल तथा अशोक गहलोत द्वारा कई जिलों में चुनावी रैलियां कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया गया था। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दी गईं गारंटियों को पूरा करने के तथ्य भी इन नेताओं ने प्रदेश में पेश किए थे। अब हिमाचल में सत्तासीन कांग्रेस सरकार की तरफ से पूरे किए गए चुनावी वायदों को छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान समेत बाकि राज्यों में बताया जाएगा।

पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा होगा प्रमुखता 

कांग्रेस शासित राज्यों में बहाल हुई पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रमुखता से उठाया जाएगा। केंद्र सरकार के पास नई पेंशन योजना का जमा पैसा राज्यों को नहीं दिए जाने को भी कांग्रेस चुनाव प्रचार में मुख्य हथियार बनाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्य तौर से बाकि राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे।

ये भी पढ़े- Himachal Weather: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट; रोहतांग, चंबा जैसी…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox