India News (इंडिया न्यूज़),Kisan Andolan live updates: बार्डर पर प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने दिल्ली कूच को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं शुक्रवार यानी आज 23 फरवरी को किसान संगठन अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे। साथ ही बता दें कि , जींद की खनौरी सीमा पर किसान शुभकरण सिंह की मौत के विरोध में किसान आज काला दिवस मनाएंगे। वहीं किसानों ने सोमवार को देशभर के राजमार्गों पर ट्रैक्टर आक्रोश रैली निकालने और 14 मार्च को दिल्ली में किसान-मजदूर महापंचायत करेंगे। यहां जानें पल-पल की अपडेट…
01: 16 PM , 23 FEB 2024
दिल्ली चलो प्रदर्शन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर किसान दर्शन सिंह की मौत हो गई। वहीं बीकेयू एकता सिधुपुर ने परिवार के लिए मुआवजे की मांग की। बता दें कि सिंह विरोध स्थल पर बेहोश हो गए थे, पता में जांच में पता चला कि उनकी मौत हो गई है।
12: 45 PM , 23 FEB 2024
अंबाला एएसपी पूजा डाबला ने कहा कि, “हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने इसके (एनएसए) किसी भी प्रावधान को लागू नहीं करने का फैसला किया है।
12: 35 PM , 23 FEB 2024
पराली जलाने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ”पराली जलाने से रोकने और प्रदूषण कम करने की योजना के तहत 14 लाख एकड़ के प्रबंधन के लिए 1 लाख 56 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया और इस दौरान किसानों को 139 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई.” वर्ष 2023-24. 2023-24 में, पराली जलाने के मामले भी पिछले दो वर्षों की तुलना में 67 प्रतिशत कम होकर 2,303 हो गए, जबकि 2021-22 में 6,987 दर्ज किए गए।
12: 34 PM , 23 FEB 2024
शुभकरण सिंह के परिवार के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान की घोषणा- परिवार को न्याय मिलना चाहिए. फायरिंग करने वाले अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
12: 27 PM , 23 FEB 2024
प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस बलों के बीच गतिरोध के बीच, कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र को फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून लाने के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए, जो विरोध प्रदर्शन की प्रमुख मांग है। किसान. तिवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एमएसपी पर कानून बनाने का वादा किए हुए अब तीन साल हो गए हैं, लेकिन विफल रहे।
11: 50 AM , 23 FEB 2024
10:36 AM , 23 FEB 2024
Haryana | Sibash Kabiraj, IGP Ambala Range says, "This is to clarify to all concerned that the matter of invoking provisions of the National Security Act on few farm union leaders of district Ambala has been reconsidered and it has been decided that the same will not be invoked.…
— ANI (@ANI) February 23, 2024
09:59 AM , 23 FEB 2024
CM मान का ऐलान, शुभकरण सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये देगी पंजाब सरकार
बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक देगी। इसकी जानकारी सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर दी है।
खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी.. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ..फर्ज निभा रहे हैं…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 23, 2024
00: 45 AM , 23 FEB 2024
08:51 AM , 23 FEB 2024
भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुलिस का नोटिस चस्पा किया गया है इस नोटिस को किसानों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
08:49 AM , 23 FEB 2024
08:27 AM , 23 FEB 2024
युवा किसान की मौत के बाद किसानों में आक्रोश है। किसान नेता ने हिंसा में मारे गए युवक की मौत को शहीद का दर्जा दिलाने की केंद्र सरकार से मांग की है। इसी बीच किसान नेता आज अपनी रणनीति का खुलासा कर सकते है।
08:20 AM , 23 FEB 2024
किसान नेताओं के खिलाफ अंबाला पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी की रासुका के तहत कार्रवाई की घोषणा की है। पुलिस ने कहा कि, किसान नेताओं के भड़काने पर शंभू सीमा पर किसान पत्थरबाजी कर रहे हैं और इस पत्थरबाजी में 30 जवानों को चोटें आई है। जिसके कारण एक पुलिसकर्मी को ब्रेन हैमरेज हो गया हैं तो वहीं दो की मौत हुई है। जिसके कारण ही पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत किसान नेताओं पर कार्रवाई की घोषणाकी है।
आज संयुक्त किसान मोर्चा काला दिन मनाएंगे। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री, हरियाणा के सीएम और गृहमंत्री अनिल विज के पुतले जलाए जाएंगे।