India News (इंडिया न्यूज़), Tourism, Himachal: वर्ल्ड कप मैच से हिमाचल के पर्यटन उद्योग को पंख लग रहे हैं। वर्ल्ड कप देखने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश से क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंचने लगे हैं। मैच के बाद वे प्रदेश के दूसरे पर्यटन स्थलों का भी रुख करेंगे। धर्मशाला आने वाले सैलानी डलहौजी, कुल्लू-मनाली, रोहतांग, लाहौल-स्पीति और शिमला के पैकेज बुक करवा रहे हैं।
हालांकि 7 अक्तूबर को पहले मैच के दौरान कम संख्या में क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंचे लेकिन पर्यटन कारोबारियों का मानना है कि 10 अक्तूबर के बाद सैलानियों की आमद बढ़ना शुरू होगी। 22 अक्तूबर को भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद पर्यटकों की संख्या चर्म पर होगी।
इसके बाद न सिर्फ पूरे अक्तूबर बल्कि नवंबर में भी धर्मशाला पहुंचने वाले सैलानी प्रदेश के दूसरे पर्यटन स्थलों का रुख करेंगे। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया कि धर्मशाला आ रहे सैलानी मैच देखने के बाद लौटने के बजाय प्रदेश के दूसरे पर्यटन स्थलों के लिए पैकेज बुक कर रहे हैं।
दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन की छुट्टियों के चलते सैलानी धर्मशाला के बाद डलहौजी, कुल्लू-मनाली, रोहतांग, लाहौल-स्पीति और शिमला घूमना पसंद कर रहे हैं। धर्मशाला में होने वाले वर्ल्ड कप के मुकाबलों से हिमाचल में पर्यटन कारोबार को खूब रफ्तार मिलेगी।