होम / Amit Shah: Pok के लिए की गई 24 सीटें आरक्षित, जानें क्या है अमित शाह का प्लान

Amit Shah: Pok के लिए की गई 24 सीटें आरक्षित, जानें क्या है अमित शाह का प्लान

• LAST UPDATED : December 6, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ) Amit Shah: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के द्वारा पेश किए गए जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 को लोकसभा में पास कर दिया गया है। बता दें कि पहले जम्मू में 37 सीटें हुआ करती थी, अब उसे बढ़ाकर 43 कर दिया गया है। तो वहीं कश्मीर के 46 सीटों को बढ़ाकर अब इसी संख्या 47 कर दी गई है। इसके साथ ही पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के लिए भी इस नए विधेयक के अनुसार 24 सीटें आरक्षित की गई हैं। इससे पहले अमित शाह ने इस बिल को पेश करते हुए कहा कि पीओके के लिए 24 सीटें आरक्षित इसलिए की गई है क्योंकि पीओके हमारा है।

नेहरू की गलतियों को खामियाजा सहना पड़ा: अमित शाह

इस दौरान लोकसभा में अपनी बात रखते हुए अमित शाह ने कहा कि नेहरू के जमाने में जो गलती की गई थी, उसका खामियाजा सालों तक कश्मीर को उठाना पड़ा है। उस वक्त सबसे पहली गलती ये की गई कि जब हमारी सेना जीत रही थी तो, पंजाब का क्षेत्र आते ही सीजफायर कर दिया गया जिससे पीओके का जन्म हुआ। अगर ये चीज तीन दिन बाद होती तो आज पीओके हमारे देश का हिस्सा होता। उन्होंने आगे कहा कि दूसरा संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के आंतरिक मसले को ले जाने की गलती की।

कांग्रेस पर भी साधा था निशाना

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की वजह से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर Pok की समस्या हुई। उन्होंने पूरा कश्मीर लिए बगैर सीजफायर कर लिया था, वरना वह हिस्सा आज हमारा होता।

Also Read: IIM: पर्यटन शिक्षा में प्रमाणन प्राप्त करने वाला दक्षिण एशिया का…

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox