Sunday, May 19, 2024
HomeTrendingHimachal News: स्कूल वैन में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे, एक्शन में...

Himachal News: स्कूल वैन में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे, एक्शन में जिला प्रशासन

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में आज एक स्कूल वैन में आग लगने का मामला सामने आया, जिसके बाद जिला प्रशासन अब हरकत में आ गया है, आपको बता दें, कि बुधवार को स्कूल वैन का टायर फटने के बाद टायरों में आग लग गई थी, गनीमत रही की सभी बच्चे सुरक्षित थे जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस हादसे में गाड़ी की जांच करने के लिए एक कमेटी गठित की है।

8 बसों के चालान किए

इस कमेटी में SDM मैकेनिकल सहित अन्य तीन अधिकारी भी शामिल हैं, गठित कमेटी ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवहन विभाग द्वारा घटना के बाद एक्शन भी लिया जा रहा है, परिवहन विभाग ने 25 से 30 बसों के डॉक्यूमेंट चेक किया साथ ही 8 बसों के चालान भी किए हैं।

30 बसों को अपने कब्जें में लिया

आज फिर ऊना में 30 बसों के डॉक्यूमेंट जांच के लिए अपने कब्जे में लिए हैं, उन्होंने कहा है जो डॉक्यूमेंट सही नहीं पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन उन्होंने कहा है की बच्चों की सुरक्षा के मामले को लेकर जिला प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता है, इसलिए परिवहन विभाग इलीगल तौर पर चल रहे हैं वाहनों की जांच कर रहा है और अगर कोई वाहन बिना डॉक्यूमेंट पाया जा रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी विभाग द्वारा की जा रही है।

वहीं परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों से जुड़े चालकों को ऑफिस बुलाकर उनको दिशा निर्देश भी दिए गए और जांच के लिया गठित कमेटी ने अपनी जांच भी शुरू कर दिया है।

Read More:

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular