होम / Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में गहरी खाई में जा गिरी कैब, 7 पर्यटकों की मौत

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में गहरी खाई में जा गिरी कैब, 7 पर्यटकों की मौत

• LAST UPDATED : December 5, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ) Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। गांदरबल जिले के श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टैक्सी के खाई में गिर जानें से 7 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी बताया जा रहा है।

केरल के थे सभी पर्यटक

जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाले पर्यटक केरल के रहने वाले थे। टैक्सी में कुल 8 लोग सवार थे, जिसमें एक ड्राइवर भी शामिल था। इन सभी में से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 1 की हालत गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पातल पहुंचाया।

आखिर कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक केरल के सभी पर्यटक टैक्सी से सोनमार्ग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब इनकी गाड़ी जोजिला दर्रे पर पहुंची तो यहां सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। तब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी थी, इसके बाद घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया, इसके बाद कुल 7 लोगों की मौत हो गई।

इससे पहले भी हुआ था हादसा

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी सड़क हादसे की खबर डोडा में बीते महीने आ चुकी है। जहां पूरी बस खाई में गिर जाने की वजह से 36 यात्रियों की मौत हो गई थी। साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। बता दें कि इस बस में कुल 55 लोग सवार थे और ये बस जम्मू से किश्तवाड़ की तरफ जा रही थी।

Also Read: Royal Enfield: अब कम दाम में पूरा होगा Bullet का सपना,…

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox