होम / Jio Recharge: Jio के इस धमाकेदार ऑफर पर जमकर लूटे Internet और OTT का मजा

Jio Recharge: Jio के इस धमाकेदार ऑफर पर जमकर लूटे Internet और OTT का मजा

• LAST UPDATED : February 7, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Jio Recharge: अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं जियो की सिम तो आपके लिए एक खुशखबरी है। क्योकि Reliance Jio अपने युजर्स के लिए लेकर आया है एक धमाकेदार ऑफर जहां सिर्फ 1198 रूपये के रिचार्ज में आपको हर दिन 2GB डेटा, 18GB फ्री डेटा और कुल 14 ओटीटी एप्स का एक्सेस भी मिलेगा। युजर्स इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए माई जिओ एप पर जाकर इसकी पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं।

Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर

Reliance Jio के इस धमाकेदार ऑफर में 1198 रूपये के रिचार्ज में आपको 84 दिनों के लिए हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, हर रोज 100 SMS इसके साथ ही आपको 18GB फ्री डेटा 6GB के तीन डेटा वाउचर के रूप में आपके माई जिओ एप में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

मिलेगा इन OTT का एक्सेस

जियो के इस 1198 के प्लान में ZEE5, Amazon Prime Video, SonyLiv, Disney+ Hotstar, Discovery+ और JioCinema Premium जैसे कुल 14 OTT एप्स का आपको एक्सेस दिया जा रहा है। वहीं  मिली जानकारी के मुताबिक प्लान में तीन महीनों के लिए Disney Plus Hotstar का फायदा मिल सकेगा। वहीं डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64 Kbps कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-  Majnoo: जारी हुआ ‘मजनू’ का दूसरा पोस्टर, 22 मार्च को रिलीज…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox