होम / Una Liquor Case: असली बोतल में नकली शराब, ऊना पकड़ी नकली होलोग्राम शराब पीने लायक नहीं, रिपोर्टस ने किया खुलासा

Una Liquor Case: असली बोतल में नकली शराब, ऊना पकड़ी नकली होलोग्राम शराब पीने लायक नहीं, रिपोर्टस ने किया खुलासा

• LAST UPDATED : July 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Una Liquor Case, Himachal: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पकड़ी गई नकली होलोग्राम व मार्का स्टीकर शराब जांच में पीने योग्य नहीं निकली है। इसका खुलासा कंडाघाट स्थित लैब की जांच रिपोर्ट में हुआ है। लैब रिपोर्ट में साफ तौर पर शराब के सैंपल को पीने योग्य नहीं बताया है। दस दिन में नकली शराब का भंडाफोड़ न होता तो यह नकली होलोग्राम व स्टीकर वाली शराब कई घर तबाह कर सकती थी। हालांकि कुछ शराब पेटियां मैहतपुर, ऊना और हरोली में इस शराब की बंटी है, लेकिन बड़ी खेप बंटने से पहले ही पुलिस गोदाम में पहुंच गई।

पुलिस की अब तक की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस पूरे मामले में अब कुल छह गिरफ्तारियां हुई हैं। जबकि ऊना पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने रसायनिक परीक्षण के लिए नकली होलोग्राम व स्टीकर वाली शराब के कुछ सैंपल कंडाघाट स्थित लैब को भेजा था। लैब की रिपोर्ट में बताया गया कि शराब के नमूने पीने योग्य नहीं हैं। इनमें सस्पेंडड पार्टिकल पाए गए हैं। कुछ नमूनों में अल्कोहल की मात्रा भी मानकों से भिन्न से पाई गई है। जबकि दो नमूनों में बैच संख्या और मैन्यू फेक्चरिंग तिथि नहीं है। लैब रिपोर्ट आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस को भेजी गई है।

ऊना में चला रहे थे अवैध कारोबार

मंडी के जहरीली शराब केस के आरोपियों द्वारा ही ऊना में नकली होलोग्राम अथवा स्टीकर शराब का कारोबार शुरू किया गया। परंतु ये लोग मात्र दस दिन में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस जांच में मुख्य आरोपी गौरव मिन्हास ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गौरव मिन्हास उर्फ गौरू और सागर सैनी ने मंडी जहरीली शराब मामले में जमानत मिलने के बाद यह कारोबार शुरू करने की रणनीति बनाई। गौरव मिन्हास ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सागर सैनी और वह दोनों मिले।

रूद्रपुर मामला सामने आने के बाद किया कारोबार को ऊना में शिफ्ट 

इसके बाद रूद्रपुर में लिंक होने की बात कहते हुए शराब कारोबार दोबारा शुरू करने को लेकर चर्चा की। दोनों ने उत्तराखंड के रूद्रपुर में भी यह काला कारोबार शुरू किया, लेकिन यहां मामला उजागर होने के बाद यह कारोबार ऊना में शुरू किया। यहां बाकायदा यह कारोबार नियोजित तरीके से शुरू किया। सप्लाई, गोदाम, लेबर, डिस्टिल वाटर समेत अन्य चीजों की जिम्मेदारी अलग-अलग लोगों की थी। मुख्य आरोपी गौरव मिन्हास लेबर, गोदाम और अन्य की जिम्मेदारी निभाता था।

25 प्रतिशत का था हिस्सा

जबकि सागर सैनी लेवल, पानी समेत अन्य चीजों को बनवाने और लाने का काम करता था। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सप्लाई करने वाले दो लोगों का इस पूरे कारोबार में 25 प्रतिशत हिस्सा था। वहीं, पुलिस पूछताछ में दूसरे आरोपी सागर सैनी ने इस पूरे मामले में उसका कोई हाथ न होने की बात अब तक कही है। सागर सैनी को कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट से जमानत पर सशर्त रिहा हुआ है। वह पुलिस जांच में सहयोग करेगा। आरएफएसएल धर्मशाला की लेवल व होलोग्राम, आरएफएसएल मंडी की जले हुए सामान की रिपोर्ट आना बाकी है। नकली शराब बनाने के लिए इथेनाल के कनेक्शन वेस्ट बंगाल से जुड़ रहे हैं। इस पर भी पुलिस जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

बीते 26 मई की रात को ऊना के बहडाला लिंक रोड पर पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से 45 वीआरवी मार्का शराब की पेटी बरामद की थी। आबकारी विभाग की जांच में शराब बोतल में लगे होलोग्राम और मार्का स्टीकर नकली पाए गए। आरोपियों की निशानदेही पर मैहतपुर स्थित एक गोदाम में 375 पेटियां शराब बरामद कीं। यहीं से शराब का काला कारोबार चल रहा था। इसके बाद 30 मई को ऊना में स्प्रिट से भरे 10 ड्रम बरामद किए गए। गोदाम में पुलिस को मौके से जले हुए स्टीकर भी मिले थे।

शराब नकली, बोतल असली

नकली शराब की बोतल के स्टीकर असली बोतल से मिलते जुलते ही थे, लेकिन स्पेलिंग गलती और पतों का रंग अलग था। दोनों आरोपियों से पूछताछ में ही गौरव मिन्हास का नाम सामने आया। इसके बाद एसआईटी गठित कर जांच शुरू हुई। पुलिस ने इस पूरे मामले में कुल 49 ड्रम बरामद किए थे। इनमें 10 ड्रम स्प्रिट से भरे हुए और 39 खाली ड्रम थे। इस पूरे मामले में अब मोहित राजपूत, सन्नी गांधी, अश्वनी कुमार, गौरव मिन्हास, कर्म चंद, सागर सैनी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

लैब जांच की आई रिपोर्ट 

नकली होलोग्राम और स्टीकर के साथ पकड़ी शराब सैंपल की लैब जांच रिपोर्ट मिल गई है। यह सारा कार्य गैर कानूनी तरीके से चल रहा था। पुलिस ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच पड़ताल करते हुए त्वरित कार्रवाई अमल पर लाई है। जबकि अभी भी जांच जारी है।-अर्जित सेन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक ऊना।

ये भी पढ़े- इंफ्लुएंजा के मामले तेजी से बढ़ने लगने, जानिए इन्फ्लुएंजा से बचने के तरीके 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox