होम / 200 रुपये गैस की कीमतों में कटौती केंद्र का एतिहासिक फैंसला: विश्व चक्षु

200 रुपये गैस की कीमतों में कटौती केंद्र का एतिहासिक फैंसला: विश्व चक्षु

• LAST UPDATED : August 31, 2023

राहुल चावला , धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी विश्व चक्षु ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता कर बताया की उज्ज्बला योजना के तहत 200 रुपये गैस की कीमतों में कटौती करने पर कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत प्रदान की है। इससे महिलाओं का जीवन और आसान होगा तथा महिलाएं आसानी से अपनी रसोई चला सकेंगी। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश सहित देश के 10.35 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन को मंजूरी देना प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक फैसला है। भाजपा नेताओं ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के रक्षा बंधन में लिए गए इस फैंसले से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उन्होंने कहा यह बचत न सिर्फ घरेलू बचत को बढ़ाएगी बल्कि समग्र अर्थव्यवस्था पर भी कई गुना प्रभाव डालेगी। यह निर्णय इस बात की पुष्टि करता है कि सहानुभूति और सशक्तिकरण प्रधानमंत्री मोदी के शासन की दो परिभाषित विशेषताएं हैं। हम बहुत आभारी हैं। घरेलू उपभोग वाली रसोई गैस की कीमतों में की गई कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया और इसे रक्षा बंधन के अवसर पर उनकी ओर से महिलाओं को दिया गया उपहार बताया। उन्होंने कहा कि इससे बदलते वैश्विक परिदृश्य के कारण बढ़ी महंगाई से जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का अबतक का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। मोदी द्वारा समय-समय पर जनता को राहत प्रदान की गई है। केंद्र की योजनाओं व फैंसलों से आम आदमी की जीवन मजबूत हुआ है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास भी मजबूत हुआ है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कि पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय जगत में देश के मान को बढ़ाया है। पिछले चार साल में देश की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से बढ़ी है। मोदी सरकार की नीतियों व सोच पर जनता को भरोसा हैं। हर व्यक्ति इस सच्चाई को स्वीकार करता है कि हमारे प्रधानमंत्री ने भारत की प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय जगत में ऊंचाई पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र के इस फैंसले से जनता में मोदी सरकार के प्रति भारी उत्साह देखा जा रह है ।

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox