India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में पड़ रही कड़ाके ठंड के बाद अब आने वाले दो दिन मध्य एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बरसात और बर्पबारी का अनुमान लगाया गया है। वहीं, दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में 14 जनवरी तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 16 तथा 17 जनवरी को प्रदेश के कई मध्य एवं उच्च इलाकों में बरसात और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है। वहीं आज भी उच्च पर्वतीय के कुछ क्षेत्रों पर बरसात और बर्फबारी की आशंका है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में यह बदलाव होने की उम्मीद है। वहीं, आने वाले दो दिनों के बीच सुबह के समय मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (पांवटा साहिब-धौलाकुआं) और सोलन के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की आशेका है। शुक्रवार सुबह भी कई क्षेत्रों में कोहरे के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.0, सुंदरनगर -0.3, भुंतर -0.4, कल्पा 1.2, धर्मशाला 5.2, ऊना 0.2, पालमपुर 3.0, नाहन 4.3, सोलन 1.8, कांगड़ा 3.3, मंडी -0.4, चंबा 2.9, डलहौजी 6.4, जुब्बड़हट्टी 7.9, कुफरी 8.1, कुकुमसेरी -8.9, मनाली 1.2, नारकंडा 5.0, भरमौर 6.3, रिकांगपिओ 3.2, सेऊबाग 0.6, धौलाकुआं 6.3, बरठीं 1.2, समदो -5.1, पांवटा साहिब 8.0, सराहन 5.5 और देहरा गोपीपुर में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़े- Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर मिलेंगे हजारों दिए,…