India News(इंडिया न्यूज़),Snowfall, Rainfall Update: पहाड़ों पर कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी इलाकों में आगामी दिनों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। बता दें, बीती रात यानी शुक्रवार की रात को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे दर्ज किया गया। जबकि शुक्रवार को श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, आगामी 11 और 12 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि बारिश और बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों में तापमान में कमी और दर्ज की जाएगी।
ALSO READ : Electricity Bill: बढ़ते बिजली के बिल से हैं परेशान, इन उपायों से कर सकते हैं कम