India News (इंडिया न्यूज़), Kalka-Shimla NH Closed, Himachal: कालका-शिमला नेशनल हाइवे 5 पर अक बार फिर हालात बिगड़े। सोमवार सुबह 7:25 बजे भारी बरलात के बाद पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलबा गिरे। रविवार रात तक ही सड़क पर पहाड़ी से आए मलबे और पत्थर हटा कर खाई में धकेलकर 90 प्रतिशत सड़क को वाहनों के आने-जाने के लिए तैयार किया था।
वहीं दावा किया गया था कि सोमवार दोपहर को सोमवार दोपहर तक यह रास्ता छोटे वाहनों के आने-जामे के लिए बहाल कर दिया जाएगा। परंतु भारी बरसात के कारण आई लैंडस्लाइड से दलदल बन गया है। उस रास्ते से आवाजाही करने वाले लोगो के लिए यह बरसात एक बार फिर बाधा बन हई है। धूंध भी काफी हो रही है। भभी बरसात रुकने और धूंध हटने पर ही असल स्थिति का पता चलेगा।
ये भी पढ़े- हिमाचल देवभूमि के नाम से जानी जाती है, आईये जानें इसके कुछ प्रसिद्ध शिव मंदिरों के बारे में