ट्रेडिंग और सप्लाई कंपनी के इस शेयर ने पिछले 4 सालों में निवेशकों को 3000 फीसदी से अधिक का मुनाफा दिया है.

अप्रैल 2020 में कम्फर्ट इनटेक के शेयरों का भाव महज 22 पैसा था. अब यह बढकर 10.06 रुपये हो चुका है.

कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है. कंपनी वस्तुओं के ट्रेड से लेकर अचल संपत्तियों की फाइनेंसिंग और लीज पर देने सहित कई काम करती है.

कम्‍फर्ट इनटेक के शेयर ने पिछले एक साल में 285 फीसदी का रिटर्न दिया है.

एक महीने में इस मल्‍टीबैगर शेयर की कीमत में 12 फीसदी तो छह महीनों में 53 फीसदी रिटर्न दिया है

वहीं, पिछले चार सालों में इस शेयर ने 3000 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 12.28 रुपये रहा है,

इसने 27 फरवरी 2024 को छुआ था. शुक्रवार 15 मार्च के बंद भाव पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 321 करोड़ रुपये है.

किसी निवेशक ने अगर आज से चार साल पहले इस मल्‍टीबैगर शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे

अब तक अपने निवेश को बनाए रखा है तो आज उसके निवेश की वैल्‍यू बढकर 4,572,727 रुपये हो चुकी है

अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपये लगाए थे तो उसे अब करीब 5 लाख और पांच हजार लगाने वाले को 2.5 लाख रुपये अब मिल रहे हैं.

अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपये लगाए थे तो उसे अब करीब 5 लाख और पांच हजार लगाने वाले को 2.5 लाख रुपये अब मिल रहे हैं.