ऐसा देश, जहां भारत के 50 हजार रुपए बन जाएंगे करोड़ों रुपए
CREDIT : PINTEREST
करोड़पति बनने का फील लेना चाहते हैं, तो एक बार लाओस चले जाइए.
लाओस दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश है, जो बेहद खूबसूरत है.
ये एक ऐसा देश है, जहां पर आप खुद को बहुत दौलतमंद महसूस कर सकते हैं
लाओस का असली नाम है 'लाओ पीपल डेमोक्रेडिक रिपब्लिक' है. इस देश की राजधानी वियांग चान है.
इस देश का भारत से बहुत पुराना संबन्ध है. यहां रहने वाले लोग भी खुद को भारतीय ही मानते हैं
भारत का 1 रुपए यहां के 252.01 लाओ कीप के बराबर है.
आपके पास 50,000 रुपए हैं तो ये वहां के1,26,00,492 लाओ कीप के बराबर हैं
यानी 50,000 रुपए रखने वाला कोई भी भारतीय वहां करोड़पति जैसा है.
लाओस के लोग दुनिया के सबसे छोटे लोगों में दूसरे नंबर पर आते हैं.
यहां के लोगों की औसत हाइट 5 फीट है. इसके अलावा यहां रहने वाले ज्यादातर लोग जवान हैं
इस देश में ज्यादातर लोग कृषि कर अपना जीवन चलाते हैं.
ये देश दुनिया में सबसे ज्यादा अफीम की खेती करने वाले देशों में शामिल है.