कुल का नाश कर देता ऐसा आदमी
जीवन जीने को पर आचार्य चाणक्य के विचार और नीतियां हैं
अपनी नितियों में उन्होंने कई जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं का उल्लेख किया है
आचार्य चाणक्य के अनुसार, आदमी की सिर्फ एक गलती उसके पूरे कुल का नाश कर सकती है
ऐसा आदमी कहीं सम्मान नहीं पाता है
आचार्य चाणक्य के अनुसार, किसी भी इंसान के दुर्वचन की वजह से सारे कुल का नाश हो जाता है
कठोर वचन बोलने वाला व्यक्ति कुल को कलंकित कर देता है
आचार्य चाणक्य के अनुसार, किसी भी इंसान की अच्छी मधुरवाणी उच्च कुल के होने का प्रमाण देती है
व्यक्ति को अपने कुल के गौरव के लिए अच्छी और मधुर भाषा का प्रयोग करना चाहिए
अच्छे कुल का व्यक्ति अगर कुवाणी बोलता है तो यह उसके कुल के पतन का कारण होता है