दुनिया के लगभग सारे समंदर का पानी खारा है
लेकिन दुनिया में एक ऐसा समंदर भी है जिसका पानी मीठा है
अटलांटिक महासागर के तल के नीचे मीठे पानी के स्रोत खोजा गया है
उसमें घुले खनिज पदार्थो की मात्रा भी समान ही होता है
यहां साल भर तापमान अधिक होता है
जिसके कारण आर्द्रता अधिक होती है
इस वजह से आसमान में घने बादल छाये रहते हैं
जिसके चलते अधिक बारिश होती है और इसलिए यहां खारेपन में कमी होती है