अनोखी जगह, लगता है सांपों का मेला

सावन में मनाया जाने वाला पर्व  नाग पंचमी  हिंदू धर्म के लिए बहुत ही खास है 

इस त्योहार में सांपों की पूजा का विशेष महत्व होता है, लेकिन क्या आपको पता है 

बिहार में ऐसा गांव हैं जहां नाग पंचमी पर सांपों का मेला लगता है 

ये गांव कोई और नहीं बल्कि समस्तीपुर जिला का एक गांव है

जहां बच्चे से लेकर बूढ़े तक सांपों को गले में माला की तरह लपेटकर घूमते हैं 

जानकारी के मुताबिक लोग तंत्र-मत्र के जरिए सापों को नदी से निकालते हैं 

फिर पूजा खत्म होने के बाद जंगल में फिर से छोड़ दिया जाता है