इन तीन रस्मों के बाद लड़की बनती थी तवायफ

लोगों के मन में तवायफों की जिंदगी से जुड़ी बातों को जानने में उत्सुकता बढ़ गई है

ऐसे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि कौन सी रस्में अदा कर लड़की तवायफ बनती थी

इसमें सबसे पहली रस्म अंगिया होती थी, ये उस वक्त होता था जब लड़की बचपन से किशोरवय में जाती थी

जिसमें उन्हें अंगिया पहनाई जाती थी, इस शब्द का इस्तेमाल उस वक्त में  ब्रा केलिए हो जाता था

इसमें दूसरी रस्म होती थी, मसूड़ों को आयरन और कॉपर सल्फेट के पाउडर से काला किया जाता था

वहीं सबसे अंतिम और तीसरी रस्म थी नथ उतराई, इसमें लोग लड़की के लिए बोली लगाते थे

इस दौरान लड़की को दुल्हन की तरह सजाया जाता था