अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश से ही राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट सुर्खियों में बनी हुईं है
Pic Credit-Instagram
अंबानी परिवार की होने वाली बहु राधिका की खूबसूरती और सादगी पर लोग पहले से ही फिदा हैं
Pic Credit-Instagram
अब लोग उनकी बड़ी बहन अंजली की खूबसूरती और एलीगेंस के दिवाने हो रहे हैं
Pic Credit-Instagram
अंजलि मर्चेंट मजीठिया एनकोर फार्मास्यूटिकल्स के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की बड़ी बेटी हैं
Pic Credit-Instagram
अंजलि मर्चेंट मजीठिया का जन्म 1989 में मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के लिए कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल में पढ़ाई की
Pic Credit-Instagram
अंजलि मर्चेंट मजीठिया ने बाद में बबसन कॉलेज से रणनीतिक प्रबंधन और उद्यमिता में बीएससी की पढ़ाई की
Pic Credit-Instagram
अंजलि मर्चेंट मजीठिया ने 2020 में एक व्यवसायी अमन मजीठिया के साथ शादी के बंधन में बंधी
Pic Credit-Instagram
अंजलि मर्चेंट मजीठिया एक उद्यमी हैं, जिन्होंने छात्रों और कॉलेज स्टाफ पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस 'टर्न द कैंपस' की सह-स्थापना की
Pic Credit-Instagram
उन्होंने 2018 में हेयर स्टाइलिंग और ट्रीटमेंट क्लबों की एक श्रृंखला ड्राईफ़िक्स की सह-स्थापना भी की