दुनिया भर के कई लोगों को Windows कंप्यूटर इस्तेमाल करते समय अचानक नीली स्क्रीन की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
जिसके कारण कंप्यूटर बंद होकर खुद से ही रीस्टार्ट हो जा रहा है, माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक
ये सारी दिक्कत CrowdStrike नाम के एंटी वायरस के आने से और कंपनी के अपडेट के कारण आई है
Microsoft का कहना है कि उनकी सर्विस में परेशानी शाम के 6 बजे से शुरू हुई थी
वहीं सर्विस की परेशानी को लेकर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर एक हैशटैग #CyberAttack के नाम से काफी ट्रेंड कर रहा है
वहीं सोशल मीडिया पर इस दावे को नकारते हुए कहा गया कि सालों पहले बाबा वेंगा ने 2024 को लेकर जो भविष्यवाणी की थी वो सच साबित हो रही है
बता दें कि बाबा वेंगा एक नेत्रहीन बल्गेरियाई रहस्यवादी थे, जिनकी कई भविष्यवाणी सच साबित हुई है
उन्होंने इससे पहले क्सिट जैसी घटनाओं और 9/11 जैसे हमलो को लेकर भविष्यवाणी की थी