आजकल साइबर स्कैमर्स और अटैकर्स नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं
जिले लेकर सरकार की तरफ से लागातार वॉर्निंग जारी की जाती है, अब एक बार फिर
केंद्र सरकार की इंडियन कंप्यूटर रिस्पोंस टीम ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है
टीम की तरफ से iPad, iPhone और Apple के अन्य प्रोडक्ट को लेकर वार्निंग जारी की गई है
जिसमें बताया गया है कि इन प्रोडक्ट में खास तरह की कमजोरी पाई गई है
जो Apple के यूजर्स को बड़े खतरे में डाल सकती है, बता दें कि ये जानकारी CERT-In ने अपने प्लेटफॉर्म पर दी है
CERT-In ने कहा है कि यूजर्स यूजर्स अपने पूराने वर्जन को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट कर लें