बिना डाउनपेमेंट, बिना लोन सिर्फ 21900 रुपए में घर लाएं ये कार
साउथ कोरियन की कार कंपनी KIA मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने की लगातार कोशिश कर रही है
कंपनी ने हाल ही में कार की सर्विसिंग के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की थी
जिसके जरिए ग्राहकों को घर बैठे ही सर्विसिंग का लाइव वीडियो देखने की सुविधा दी गई थी
अब किआ इंडिया ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड के साथ 'Kia Lease' प्रोग्राम को लॉन्च किया है
जिके तहत ग्राहकों को अब वाहन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वो KIA Car को किराए यानी लीज पर ले सकते हैं
इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को इंश्योरेंस, रीलेस पैरामीटर्स और मेंटनेंस को लेकर चिंता करने की भी जरूरत नहीं होगी
इसके साथ ही ग्राहर बिना डाउन पेमेंट पर कुछ मासिक किराए पर ही KIA Car का इस्तेमाल कर सकेंगे
वहीं इसकी अवधि खत्म होने के बाद ग्राहकों को कार वापस करनी होगी, या फिर वो चाहें तो इस स्कीम को अपग्रेड भी कर सकते हैं
बता दें कि इसमें कार का किराया Kia Sonet का 21,900 रुपये, Kia Seltos 28,900 रुपये और Kia Carens 28,800 रुपये है