क्या बांग्लादेश की सेना भारत से कर सकती है मुकाबला?

बांग्लादेश की सेना ने तख्तापल कर दिया है, वहीं पीएम शेख हसीना इस्तीफा देते हुए देश छोड़ कर चली गई हैं 

जिसके बाद बाग्लादेश की पूरी सत्ता आर्मी चीफ जनरल वकारुज्जमान के पास चली गई है 

लेकिन क्या आपको पता है भारत और बाग्लादेश की सेना में कौन सी सेना सबसे ज्यादा ताकतवर है? आइए बताते हैं 

दक्षिण एशिया में बांग्सादेश की सेना का भारत और पाकिस्तान के बाद तीसरा नंबर आता है 

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक 145 ताकतवर सेनाओं के देश में बांग्लादेश की सेना 37वें नंबर पर आती है

यहां की सेना में लगभग 175000 सैनिक हैं, वहीं देश के पास 281 टैंक है  

बांग्लादेश की सेना के पास 20 स्व-चलित तोपखाने के साथ 13,100 बख्तरबंद गाड़ियां हैं 

 बांग्लादेश की सरकार अपनी सेना पर हर साल लगभग 3.8 बिलियन डॉलर खर्च करती है