4 रुपए में 1KM चलेगी कार, रिलायंस कराएगी कमाल
आने वाले समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी पर ग्रीन अमोनिया और ग्रीन हाइड्रोजन का प्लांट लगाने वाली है।
लार्सन वेलस्पन न्यू एनर्जी और एंड टुब्रो ग्रीन ग्रुप जैसी कंपनियों के साथ मिलकर कंपनी ये प्लांट्स शुरू करेंगी।
सूत्रों के हवाले से ईटी ने खबर दी है कि पिछले साल अक्टूबर से ही ये काम चल रहा है।
प्रत्येक प्लॉट करीब 300 एकड़ और चारों कंपनिया मिलकर 14 प्लांट खरीदेंगी।
सूत्रों के अनुसार, ये कंपनियां जून में चुनावों का परिणाम आने के बाद पब्लिक अनाउंसमेंट करेंगी।
इस समय पेट्रोल या डीजल से कार चलाने का औसत खर्च 8 से 10 रुपए प्रति किमी है।
जबकि ग्रीन हाइड्रोजन से यह खर्च 4 से 5 रुपए प्रति किमी हो जाएगा।