मजाक मजाक में बच्चे का कराया DNA टेस्ट, रिपोर्ट ने उड़ाए बाप के होश

अमेरिका के यूटा के सॉल्ट लेक सिटी के रहने वाले वैनर और डोना जॉनसन पहले से एक बच्चे के माता-पिता थे

2007 में उन्होंने आईवीएफ के जरिए दूसरे बेबी को लाने का फैसला किया, इससे उन्हें बेटा हुआ, जिससे कपल बहुत खुश था

लेकिन 10 साल बाद एक दिन कपल ने मजाक-मजाक में ही अपने परिवार का डीएनए टेस्ट करवाया, और जो रिजल्ट सामने आया उसे देखकर सबके होश उड़ गए और महिला का पति सदमे में चला गया

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने 23andMe नाम के एक डीएनए किट के जरिए जो टेस्ट किया था, उसके नतीजे चौंकाने वाले थे. इससे उन्हें पता चला कि छोटा बेटा और बड़ा बेटा आपस में सौतेले भाई थे

दोनों की मां डोना थीं, पर छोटे बेटे के जैविक पिता वैनर नहीं थे,इस खुलासे से कपल हैरान रह गया

जब कपल को भरोसा नहीं हुआ, तो पति-पत्नी ने दोबारा डीएनए टेस्ट करवाया, जिसने पुष्टि की कि पहले वाले टेस्ट के रिजल्ट सही थे

इसके बाद जांच में पता चला कि आईवीएफ प्रक्रिया के दौरान चूक हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप डोना किसी अन्य शख्स के स्पर्म से प्रेग्नेंट हुई थीं